शनिवार, 19 फ़रवरी 2011

मुस्कुरा देता हूँ जब-जब, हार कर जाता हूँ मैं.

आज कल कुछ जंग सी है, मेरी मुझसे रात-दिन,
मुस्कुरा देता हूँ जब-जब, हार कर जाता हूँ मैं।

दिल के दरिया में भी अब, पानी बहुत है कम बचा,
डूबकर रहना तो चाहूँ, ... पार कर जाता हूँ मैं।

अब तो कस्बों में भी बातें,हैं सियासत कि भरी,
कुछ पुराने दोस्तों से, यार डर जाता हूँ मैं।

दिल जो हो मेरे मुखालिफ , तो मुझे कोई फ़िक्र क्या,
उसकी शरीके- रहजनी से, हर बार मर जाता हूँ मैं।

1 टिप्पणी:

  1. http://www.facebook.com/photo.php?fbid=1470308655813&set=a.1008430589150.1067.1776532306&type=1&theater
    someone in facebook posted it as he created his own his name is Gyanendra Shukla link address is http://www.facebook.com/gyanendra.shukla, i know this is not ethical but people donot have moral values, i also write on blogs so i know the pains of copy paste.

    जवाब देंहटाएं